बचपन के विद्यालय में पहुंचे वैज्ञानिक का अभूतपूर्व योगदान

in #amrit2 years ago

∆- वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार चैबे ने भौवापार व जोधपुर प्राथमिक विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत

IMG-20220816-WA0011.jpg
गोरखपुर।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भौवापार चौबे परिवार के लाल वैज्ञानिक व आईआईटी धनबाद के प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार चौबे ने परिषदीय स्कूलों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है। उन्होंने अपने गांव के बचपन के स्कूल प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को परिवार के प्रमुख राजेंद्र प्रसाद चौबे के साथ पहुंचे और बच्चो को नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस पर प्राथमिक विद्यालय भौवापार व जोधपुर में पहुंचकर 9 मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। राजेन्द्र प्रसाद चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, चंद्रप्रकाश शुक्ल व स्वयं वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार चौबे ने बच्चो को पुरस्कृत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन पुरस्कारों की शुरुआत करने तथा इसकी रूपरेखा बनाने में प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार चौबे का सराहनीय योगदान है। डॉ चौबे ने बताया कि यह शुरुआत 2016 से अलग अलग स्थानों पर किया गया है। प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस पर बीएसए बी० एन० सिंह व बीईओ सरदारनगर द्वारा पुरस्कार की संस्तुति की गई थी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय, पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनंत पांडेय, कंपोजिट विद्यालय भौवापार के प्रधानाध्यापक मार्कण्डेय चौरसिया, अनिल चंद, कंपोजिट विद्यालय जोधपुर के प्रधानाध्यापक राम मिलन, उनके सहयोगी अध्यापक, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, भौवापार के ग्राम प्रधान अनूप गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश चौबे, उमेश सिंह, अवकाश प्राप्त अध्यापक किशोर मल, जोधपुर के ग्राम प्रधान प्रभुनाथ राजभर, अभिभावक, बहुत सारे गणमान्य लोग तथा दोनो गावों के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

चंद्रशेखर चौबे मेमोरियल पुरस्कार, दौलत चौबे मेमोरियल शिवमंगल मिश्र, कमला चौबे, शशि चौबे, लालजी चौबे, केशव प्रसाद चौबे, सुमित्रा चौबे व ज्ञानती चौबे मेमोरियल पुरस्कार से भौवापार के मेधावी कक्षा आठ व पांच के प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले पांच छात्रों को 5100 व जोधपुर विद्यालय के चार छात्रों को 4100 रुपए को नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Sort:  

Please like nd follow me

Please like nd follow me

Please like nd follow me