क्षेत्र पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क बनाने के तीन माह बाद ही प्रमुख द्वारा उजरवाया गया सड़क

in #ushinagar2 years ago

क्षेत्र पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क बनाने के तीन माह बाद ही प्रमुख द्वारा उजरवाया गया सड़क
IMG-20220630-WA0028.jpg

दुदही ब्लॉक क्षेत्र के विचपटवा गांव का मामला

पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा डीएम को शिकायत पत्र सौप जाँच की गई मांग

बरवापट्टी

दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत विचपटवा के बेरहनी टोले के हीरा राजभर के घर से इंडेन गैस एजेंसी तंक 85 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत दुदही द्वारा कराई गई थी जिसकी कुछ लागत लगभग चास लाख चालीस हजार बताया जा रहा है । उक्त सड़क को बनवाने के चार माह बाद ही ब्लॉक प्रमुख द्वारा इंटरलॉकिंग कराए गए ईंट को उखड़वाकर अपने दरवाजे पर रखवा दिए । सड़क उजाड़ने को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नंदकिशोर कुशवाहा ने जिलाधिकारी कुशीनगर को शिकायत पत्र देते हुए लिखे हैं कि चार माह पूर्व बनाये गए सड़क को प्रमुख द्वारा पेमेंट कराकर पुनः सड़क को उजाड़ना सरकार के धन को धनारोहन किया जो जांच कर कार्यवाही करने योग्य हैं। वही वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि ललन गोंड़ का कहना था कि उक्त सड़क पीडब्लूडी के लिए टेंडर हो चुका है जिसके बाद जेई से बात कर ईंट को उखड़वा दिया गया ताकि ईंट का नीलामी कर दूसरे जगह प्रयोग किया जा सके । वही पीडब्ल्यूडी के जेई भरत गुप्ता का इस संबंध में कहना था कि इस तरह की कोई बात की जानकारी हमारे संज्ञान में नही है विभाग द्वारा टेंडर इसी सत्र के जनवरी माह में किया गया है । सड़क उजड़वाने की कोई जानकारी नही है