बदहाल सड़क से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत

in #kushinagar2 years ago

बदहाल सड़क से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतScreenshot_2022-07-07-17-15-07-30_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

कुशीनगर
दुदही विकास खण्ड के गौरीजगदीश से अमवादिगर मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क बदहाल होने से करीब दर्जनों ग्राम पंचायतों के करीब 40 हजार आबादी क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। क्षेत्रवासियों ने उच्चाधिकारियों से सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है। ये सड़क अमवाखास, अमवादिगर, धोकरहा, विचपटवा, रामपुरबरहन,रामपुरपट्टी,चौबयापटखौली,गौरी शुक्ल,गौरीजगदीश आदि गांव के लोगो को तहसील या बाजार करने तमकुहीरोड जाने का सीधा रास्ता हैं लेकिन सड़क खराब होने के चलते 20 किलोमीटर दूरी तय करके जाना पड़ता है।
क्षेत्रवासी संजय राय, बिजुल पासवान,श्रीनिवास कुशवाहा, अजय गुप्ता,उपेंद्र कुशवाहा, वकील गुप्ता,सुरेश गुप्ता,नंदलाल,प्रमोद,संतोष, आदि ने बताया कि विगत कई वर्षो से ये सड़क गौरीजगदीश से अमवादिगर मुख्य मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है। जिसकी लंबाई नौ किलोमीटर है। सड़क मरम्मत कार्य न होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात का पानी जगह-जगह गडढो में भरा रहता है। गड्ढों मे पानी भरा होने के कारण बाइक व साइकिल सवार से गिरकर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। विद्यालय आने जाने वाले बच्चे काफी दिक्कतों का सामना करते है । पीडब्ल्यूडी के जेई भरत गुप्ता ने बताया कि ये सड़क
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में चली गयी हैं जिसका टेंडर हो चुका है बहुत ही जल्द कार्य शुरू होने वाला है