डीएम व एसपी ने किया अमवाखास बंधे का औचक निरीक्

in #kushinagar2 years ago

डीएम व एसपी ने किया अमवाखास बंधे का औचक निरीक्
Screenshot_2022-06-30-19-31-26-53_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
कुशीनगर।
वर्षा शुरू होते ही नारायणी गंडक नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है गुरुवार को अमवाखास बांध के लक्ष्मीपुर किमी 7.900 से लेकर किमी 8.600 तक हो रहे नावार्ड परियोजनाओ के कार्य का डीएम एस राज लिंगम व एसपी धवल जयसवाल ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया जिसमें समय पूर्व परियोजनाओ के कार्य पूर्ण न होने को लेकर डीएम ने नराजगीं जताई तथा सिचाई विभाग के एक्सईएन को सीघ्र ही अधूरे कार्यो के पूर्ण करने का निर्देश दिया और कहा बांध के सभी संवेदनशील पॉइंटो पर निगरानी रहनी चाहिए यदि किसी भी पॉइंटो पर नदी दबाव बनाती है तो तत्काल उसपे कार्य कराया जाय । शासन के मंशा के अनुरूप धन की कोई कमी नही होने दी जाएगी। उन्होंने एसडीएम तमकुहीराज व्यास नरायण उमराव को निर्देशित किया कि किमी 3.100 खैरटिया गांव के सामने बने रिंग बांध के नोज पर सीधे नारायणी नदी का दबाव होने के चलते लग रहे परको पाइन का विरोध कुछ किसानों द्वारा किया जा रहा है जिसको देखकर लगवाया जाय और कोई व्यवधान उत्पन न किया जाय इस दौरान एक्सईन महेश कुमार सिंह एसडीओ रमेश यादव,जेई मनोज त्रिपाठी,पीआरओ राघवेंद्र सिंह, एसआई अभिषेक यादव ,ग्राम प्रधान असर्फी यादव लेखपाल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।