राज्यपाल से साझा की समस्याएं

in #aburoad2 years ago

आबूरोड। किसान मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कारण मेवाड़ा,महामंत्री मुकेश
सिंह, महामंत्री सुरेश, अजय सिंह व निखिल ने राज्यपाल कलराज मिश्र से
मुलाकात की। किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत करायाप्रतिनिधि मंडल ने भैसा सिंह बांध से अम्बा, खारा, वासडा व मावल को नहर के साथ जोडऩे, मावल रीको औद्योगिक क्षेत्र मे संचालित एक दर्जन से ज्यादा रोलिंग मिलों के संचालकों द्वारा केमीकल के अवशेषों को जमीन में दबाने, रात्रि के समय नदी नालों में बहाने से आसपास का पानी खराब होने की जानकारी दी। साथ ही ं थ्री फैस बिजली किसानों को सप्ताह में दिन में 12 से शाम 5 बजे, दूसरेसप्ताह रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक दी जा रहीं हैं। रात्रि की जगह दिन में बिजली आपूर्ति करने, प्रधान मंत्री
किसान सम्मान निधि योजना के नए रजिस्ट्रेशन की कमियों का सुधार नहीं
होने, संबंधित अधिकारी के ध्यान नहीं देने का हवाला दिया। चिरंजीवी योजना का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिलने की समस्या का निदान करवाने की मांग की।