दमोह में मानहानि का दावा ठोका जीतू पटवारी के उपर - वैभव सिंह ठाकुर

in #mp5 months ago

(दमोह से मनोहर शर्मा की रिपोर्ट)

1000061763.jpg

इस पूरे मामले का लब्वो लुआब ये है कि नेता सामने भीड़ देखकर इतने मतवाले हो जाते हैं कि वो ये भूल जाते हैं कि हम जिनके खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं वो किस खानदान से है और देश को आजादी दिलाने में उनकी कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है हिन्डोरिया का राज घराना के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेशमात्र पता नहीं है किशोर सिंह का नाम सुनकर गोरों की पेन्ट गीली हो जाया करती थी काग्रेस को अपने लोगोँ का इतिहास जरूर पढना चाहिये फिर कोई टीका-टिप्पणी करना चाहिए राजनीति अपनी जगह है पर मर्यादाओं की सीमा होती है जिसे लांघने पर लंबे समय तक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

श्री जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भारत की आजादी के लिए 1842-1857 में लड़ने वाले मेरे लोधी खानदान के लिए अपशब्दों का प्रयोग तेंदूखेड़ा दमोह की सभा में किया है।

1000061772.jpg

घर में पारिवारिक बुजुर्गों से सलाह मशविरा उपरांत परिवार की ओर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का नोटिस और मुकदमा दायर करने के लिए दमोह सेशन कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश शुक्ला सर का मार्गदर्शन लिया।
1000061771.jpg

अप्रमाणित बेबुनियाद आरोपों को लगाकर परिवार के किसी सदस्य या खानदान को सार्वजनिक रूप से बदनाम करना मानहानि के दायरे में आता है।
1000061764.jpg

विदित रहे राज परिवार के श्री राहुल सिंह भाजपा से दमोह लोकसभा प्रत्याशी हैं।

1000061762.jpg