राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सबसे ज्यादा भाग लेने वाले शायर हैं दमोह के ताबिश नैयर।।

in #damoh2 years ago

IMG-20220529-WA0288.jpgदमोह - ऊर्दू शायरी के क्षेत्र में दमोह का नाम हमेशा देश और प्रदेश में प्रसिद्धि पाता रहा है । बल्कि यूँ कहना अतिसंयोक्ति नहीं होगी कि दमोह जिले को शायर नैयर दमोही के नाम से भी पहचाना जाता है । उसी परंपरा को आगे बढाते हुए शायर नैयर दमोही जी के पुत्र शायर ताबिश नैयर जो बीते 1995 से राष्ट्रीय स्तर पर दमोह जिले का नाम रौशन कर रहे हैं।

शनिवार को मुंगावली में नगरपरिषद ग्राउण्ड पर दरगाह हजऱत चाँदशाह बाबा र.अ. के 56 वे उर्स के अवसर पर आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में भाग लिया । जहाँ देश के राष्ट्रीय ,अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरों के बीच ताबिश नैयर ने जिले का प्रतिनिधित्व किया और शानदार गज़लें पढ़ी जमकर वाहवाही लूटी।

दुष्यन्त कुमार सम्मान प्राप्त शायर ताबिश नैयर अपने पिता नैयर दमोही जी के नक्शे कदम पर चलते हुए जिले का नाम सारे देश भर में अपनी शायरी और तरन्नुम से प्रसिद्ध कर रहे हैं। अपने पिता के बाद ताबिश देश प्रदेश में आयोजित होने वाले मुशायरों में सबसे ज्यादा भाग लेते है।

IMG-20220529-WA0287.jpgIMG-20220529-WA0283.jpg

Sort:  

शानदार शायर है