हिन्डोरिया में उर्स संपन्न - चांद कादरी एवं सुल्तान नाजा आये।

in #damoh2 years ago

हजरत बाबा महबूब शाह का 80 वां उर्स आपसी सदभाव पूर्ण माहौल मे संपन्न ( आकिल को श्रृध्दांजलि देने के साथ हुआ चांद कादरी एवं सुल्तान नाजा के मध्य कव्वालियों का मुकाबला) दमोह - IMG-20220605-WA0277.jpgहिण्डोरिया:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक एवं गंगा जमुनी तहजीब के प्रवर्तक हजरत बाबा महबूब शाह रहमतुल्ला अलेय का 80 वां उर्स क्रांतिकारी नगर हिंडोरिया में आपसी सौहार्द पूर्ण वातावरण में अपनी वर्षों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब का शानदार अनुशरण पेश करते हुए पीरजादा हजरत वसीम उद्दीन उर्फ मुन्ना मियां खान साहब की जेरे सरपरस्ती व पीरजादा हजरत जाउद्दीन मियां खान साहब एवं पीरजादा हजरत मिशवा मियां खान साहब की पुरखुशूस मौजूदगी में मनाया गया मनाया गया! कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष ठा. प्रदुम्न सिंह ( विधायक बडा़मलहरा)मौजूद रहे! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ठा.हेमेंद्र सिंह, आज़म खान, हाजी मुस्ताक खान, हाजी सहीद सेठ, हाजी शमसुद्दीन पहलवान, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के सीईओ शेख हसरुद्दीन खान भोपाल, दाऊद सेठ,इंजीनियर खान, ठेकेदार नंदू रैकवार, उवैश गौरी, चेनू चौधरी खरगापुर, सुधांशु चौबे, हाजी नवाज खान, बबलू पठान, मुन्ना मोदी, नफीस बाबा इत्यादि मौजूद रहे ! कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू कश्मीर में अपनी शहादत देने वाले दमोह जिले के अमर शहीद आकिल खान को श्रद्धांजलि देते हुए की गई! अतिथियों के सत्कार के पश्चात मशहूर कव्वाल चांद कादरी एवं सुल्तान नाजा के मध्य शानदार यादगार कव्वालियों का मुकाबला हुआ! जिसे बड़ी संख्या में मौजूद अकीदतमंद हजरात ने बेहद सराहा ! इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री ठा.प्रदुम्न सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में इस तरीके के गंगा जमुनी तहजीब को सशक्त करने वाले कार्यक्रमों की समाज एवं देश को जरूरत है! इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष दिल्ली मे कव्वाल चांद कादरी द्वारा पढ़ी गई कौमी एकता एवं राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत कव्वाली मंत्री की विशेष फरमाईश पर पढी़ गई ! जिसे सुनकर उर्स में मौजूद हजारों स्रोता झूम उठे! इस दौरान एक बेहतरीन राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत माहौल इस दौरान बन गया! कार्यक्रम में नगर परिषद, पुलिस विभाग ,बिजली विभाग इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही !उर्स कमेटी के सदर शेख असीम खान एवं उनकी सक्रिय पूरी टीम ने उर्स की कामयाबी में तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी धर्म समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त किया! अंत में उर्स संचालक सुजात खान ने कमेटी की ओर से सभी का आभार प्रदर्शन किया!IMG-20220605-WA0278.jpgIMG-20220605-WA0275.jpgIMG-20220605-WA0276.jpg