यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने पुलिस की कवायद

in #mp6 months ago

IMG-20240312-WA0063.jpg

ऑटो/ ई रिक्शा चालकों एवं संचालकों की ली गई बैठक। यातायात नियमों का पालन करने की दी गई समझाइश।

शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में यातायात निरीक्षक दलबीर सिंह मार्को द्वारा पुराने कंट्रोल रूम में ऑटो /ई रिक्शा चालकों एवं संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित समस्त चालको एवं संचालकों को वाहन के समस्त वैध दस्तावेज रखने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने, निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़े करने, नाबालिकों से वाहन ना चलवाने, निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी न बैठाने, सड़क पर कहीं भी सवारी न उतारने एवं बैठाने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। सभी चालकों एवं संचालकों की समस्याओं को सुना जाकर उनका निराकरण कराए जाने एवम 10 दिवस के भीतर वाहनों के समस्त वैध दस्तावेज कंप्लीट कर साथ रखने की हिदायत दी गई। बैठक में यातायात पुलिस के साथ-साथ आरटीओ का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

IMG-20240312-WA0065.jpg

यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे।
दमोह पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर।