50000/की सहायता राशि दी सिविल सोसायटी ने

in #damoh2 years ago

दमोह की सिविल सोसाइटी के द्वारा पांच बेटियों के पिता की मौत के बाद दी गई ₹50000 की आर्थिक सहायता

दमोह : दमोह जिले में निस्वार्थ भाव से काम कर रही सिविल सोसाइटी नामक संस्था के द्वारा एक बार फिर एक जरूरतमंद परिवार के लिए ₹50000 की नगद राशि भेंट की गई है। दरअसल दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत मुस्की बाबा के पास रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पांच बेटियों एवं पत्नी को छोड़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। जिस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से सिविल सोसायटी को लगी थी। मामले की जानकारी लगने के बाद सिविल सोसाइटी के सभी सदस्यों के द्वारा राशि एकत्रित करते हुए इस गरीब और मजदूर वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। सिविल सोसाइटी द्वारा अपने सदस्यों की सहमति से ₹50000 की राशि एकत्रित की गई। जिसके बाद पीड़ित परिजनों के पास जाकर यह राशि व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रदान की गई। इसके साथ ही दमोह के नामी डॉक्टर जलज बजाज सहित अन्य दो चिकित्सकों के द्वारा बच्चों की चिकित्सा निशुल्क किए जाने की घोषणा भी की। सिविल सोसाइटी के सदस्यों में धर्मेंद्र राय, तेशू टंडन, अजीत उज्जैनकर सहित अन्य लोगों ने यहां पर पहुंचकर जहां मृतक के परिजनों का हालचाल जाना। तो वही मृतक की पत्नी को ₹50000 की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। साथ ही यह आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में सिविल सोसाइटी के सदस्यों के माध्यम से और भी सहयोग राशि तथा सामग्री परिवार जनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।IMG-20220515-WA0214.jpgIMG-20220515-WA0208(1).jpg