भूमिपुत्र पवनघुवारा की शासन से अपेक्षा

in #damoh2 years ago

विचारणीय है जलाशयो के गहरीकरण ओर गाद* #भूमिपुत्र
(पवनघुवारा जी मध्यप्रदेश के निवासी और प्रसिद्ध एक्टिविस्ट है समय-समय पर मध्यप्रदेश सरकार को चेताते रहते हैं इसी संबंध में उनकी एक मांग जो अधिकारियों कर्मचारियों को ध्यान देना चाहिए) IMG-20220530-WA0132.jpg
राजनेता समाज-सुधारक एक्टिविस्ट पवनघुवारा जी =============================
जलाशयो मे गहरी करण होता है या किया जा रहा है सविनय ध्यान आपेक्षित है निचले तल पर जो गाद जमीन पर रहती जिससे पानी का भराव बना रहता है यदि गाद ना हो तो पानी का भराव स्थाई नही हो सकता बह जल कुछ समयानुसार जमीन के अन्दर चला जाता है जिससे जलाशय समय से पूर्व ही पानी से खाली हो जाते है अतः जलसंसाधन विभागों से यह जानकारी अवश्य करें कि आखिर गाद यदि गहरीकरण से खत्म हो जाती है तो पुनः जलाशयो के निचले तल पर गाद को कैसे तैयार करें जहाँ तक है जब भी कोई जलाशय बनाया जाता है बहा पानी भराव से पूर्व गोवर से लिपाई होती है या अन्य माध्यम से गाद को जमीन पर बना दिया जाता है जिससे जलाशय का जल स्तर अधिकतम समय तक बना रहता है सादर सविनय जनहितार्थ ध्यान आपेक्षित है।