: कुवैत के सुपर मार्केट ने भारतीय प्रोडक्‍ट्स को अलमारियों से हटाया

in #wortheum2 years ago

कुवैत सिटी : पैगंबर मोहम्‍मद पर दो बीजेपी नेताओं की टिप्‍पणियों को लेकर खाड़ी देशों की नाराजगी का मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा. कुवैत में एक सुपरमार्केट ने भारतीय प्रोडक्‍ट्स को अपनी अलमारियों से हटा लिया है. पैगंबर मोहम्‍मद पर बीजेपी की एक पदाधिकारी की टिप्‍पणी को लेकर भारतीय दूत को तलब करने वाला ईरान, मध्‍य-पूर्व का नया देश बन गया है.
कुवैत सिटी के बाहर स्थित सुपरमार्केट में चावल की बोरियों, मसालों और मिर्च की अलमारियों (shelves) को प्‍लास्टिक शीट्स से ढंक दिया गया है. अरबी भाषा में लिखे संदेश में पढ़ा जा सकता है, "हमने भारतीय उत्‍पादों को हटा दिया है."
इस स्‍टोर के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO)नसीर अल मुताइरी ने न्‍यूज एजेंसी AFP से कहा, "कुवैती मुस्लिम के तौर पर हम पैगंबर का अपमान सहन नहीं कर सकते." इस श्रृंखला (chain)के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी स्‍तर पर बहिष्‍कार पर भी विचार किया जा रहा है. 20220606_181414.jpg