UP: कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने किसानों के हित मेंं लिए अहम फैसले, 62 जिलों में लगेंगे 2100 ट्यूबवेल

in #up2 years ago

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को प्रदेश में किसानों को ध्यान में रखते हुए कई आहम फैसले लिये है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की मौजूदगी में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्य के 62 जनपदों में 2100 ट्यूबवेल (Tubewell) लगाए जाने के निर्णय पर मुहर लगा दी है. बता दें, इसके बाद किसानों को सिंचाई में आने वाली समस्या से निजात मिल जाएगी और प्रदेश के श्रमिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे. लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कृषि और कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस परियोजना पर सरकार 841 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये खर्च करेगी. इससे सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति के अलावा प्रदेश के सीमांत और लघु किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिलेगा.
प्रदेश में मानसून की कमजोर स्थिति और अल्प वर्षा को देखते हुए योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सरकार प्रदेश के किसानों को निःशुल्क तोरिया बीज मिनीकिट देगी. दो किलोग्राम का यह पैकेट राज्य पोषित प्रमाणित बीजों पर अनुदान की योजना के अन्तर्गत दिया जाएगा, 20220830_230621.jpg