Hal Shashti 2022: हलछठ कब है, यहां जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

in #religion2 years ago

Hal Shashti 2022: हल छठ भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है. इस हलषष्ठी, ललई छठ, हलछठ या ललही छठ के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि हलछठ का व्रत (Hal Shashti Vrat 2022) रखने से संतान की आयु लंबी होती है. यही कारण है कि इस दिन महिलाएं अपने संतान की लंबी उम्र की कामना से व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से पुत्र को संकटों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं कि अगस्त महीने में हलछठ कब है और हलषष्ठी की पूजा (Hal Shashti Puja) विधि क्या है.

हल छठ 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त |

हलछठ (Hal Shashti) का पर्व भाद्रपद यानी भादो मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस बार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 17 अगस्त, बुधवार को शाम 6 बजकर 50 मिनट से शुरू होगी. जबकि षष्ठी तिथि का समापन 18 अगस्त को रात्रि 8 बजकर 55 मिनट पर होगा. वहीं उदया तिथि के मुताबिक हल षष्ठी का व्रत 18 अगस्त को रखा जाएगा.20220728_194831.jpg

Sort:  

Meri worth power Kam ho gai h plz sahyog bnaye rakkhe