क्या आपको पता है अगरबत्ती जलाने के इन नुकसानों के बारे में,

in #wortheum2 years ago

Agarbatti facts : पूजा-पाठ में जिसका होना जरुरी है वह है अगरबत्ती. इसके बिना तो पूजन सामग्री पूरी ही नहीं होती है. इसकी खुशबू से पूरा वातावरण सकारात्मक हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है धार्मिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली अगरबत्ती जलाने के भी कुछ नुकसान होते हैं. हां आपने सही सुना. इस लेख में हम आपको बताएंगे की अगरबत्ती जलाने से कैसे पितृ दोष लगता है. दरअसल अगरबत्ती बांस से बनती है, जो कि सकारात्मकता और उन्नति लाने वाला पौधा माना जाता है.
-वास्तु शास्त्र में बांस को वास्तु दोष दूर करने के लिए रखा जाता है. जैसा की आपको उपर बताया गया है यह एक शुभ पौधा होता है, इसलिए इसको जलाना अच्छा नहीं माना जाता है.

-हिन्दू धर्म में बांस को वंश का प्रतीक माना गया है. इसलिए इसको जलाना शुभ नहीं होता है.20220605_191021.jpg

Sort:  

आपका बहुत धन्यवाद जो आपने मेरी खबरे लाइक व फॉलो किया और नही किया तो आप अब करदीजिए जिससे की हम एक दूसरे की खबरों को लाइक कमेन्ट जरूर कर सकेगे मेने तो मेरा काम कर दिया है सर अब आपकी बारी 🙏🙏. .... Sanjaydeora