शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की, सेंसेक्स में 1534 अंकों का उछाल, निफ्टी भी सुधरा

in #mumbai2 years ago

मुंबई : Stock Market : शेयर बाजार ने शुक्रवार सुबह भारी गोता लगाने के बाद शाम को जबरदस्त वापसी की. मेटल औऱ फार्मा सेक्टर के स्टॉक के सहारे स्टॉक मार्केट ने नुकसान की भरपाई करते हुए जबरदस्त बढ़त बनाई. माना जा रहा है कि चीन द्वारा अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ब्याज दर में कमी के फैसले के बाद बाजार में रौनक लौटी. सेंसेक्स में 1534 अंकों का उछाल दिखा औऱ निफ्टी में भी सुधार आया. शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन शाम को घरेलू शेयर बाजार अच्छी तेजी दिखी. बीएसई सेंसेक्स ने पहले 1,100 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई जो फिर और ज्यादा हो गई. एनएसई निफ्टी आज 1,600 से ऊपर चल रहा था. सुबह 10.43 बजे सेंसेक्स पर 1,162.32 अंकों या 2.20% की तेजी आई थी और इंडेक्स 53,954.55 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 363.40 अंकों या 2.30% की तेजी के साथ 16,172.80 के स्तर पर था.
इस दौरान निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज़ लैब, जेएसडब्लूय स्टील और अडाणी पोर्ट में आई थी. वहीं, सेंसेक्स पर भी डॉ रेड्डीज़ लैब, टाटा स्टील, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक तेजी दर्ज कर रहे थे. रियल्टी इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त आई थी. सबसे ज्यादा बढ़त लोधा, फीनिक्स लिमिटेड, डीएलएफ और गोदरेज प्रॉपर्टीज़ में आई थी.20220521_132113.jpg