चंडीगढ़ से चली लाखों की अवैध शराब और बीयर पकड़ी

in #crime2 years ago

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अवैध शराब बेचने वालों पर सख्ती से पेश आने का फैसला किया था । प्रदेश सरकार ने अवैध शराब का व्यापार करने वालों पर सौ साल पुराने यूपी एक्साइज एक्ट में संशोधन करके मृत्युदंड देने तक का प्रावधान शामिल किया मगर
प्रदेश में जो शराब तस्करी का सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी तक नहीं थमा है.

दिल्ली से लगे पश्चिम यूपी के बुलंदशहर में लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी गई है, शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं बुलंदशहर में जिस शराब को केंटर में तस्करी कर लाया जा रहा था, उसका तरीका सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे दरअसल कैंटर में बाकायदा एक केबिन बनाया गया था और ऊपर से इस केबिन को ढकने के लिए केंटर में भरा था कबाड़, दरअसल हाईवे पर पीआरवी में ड्यूटी दे रहे कांता प्रसाद कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि एक सड़क किनारे कैंटर जिस का टायर फटा है उस में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांता प्रसाद कॉन्स्टेबल और होमगार्ड साथी ने कैंटर में छानबीन शुरू कर दी तो होश फाख्ता हो गए कैंटर में लाखों रुपए की चंडीगढ़ से लाई जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटियां बरामद हुईScreenshot_20220721-175447_Gallery.jpg, हालाकी मौके से तस्कर फरार बताए जा रहे हैं सूचना पर आबकारी की टीम भी मौके पर आ गई और शराब की कीमत का आकलन किया जा रहा है,लेकिन बड़ा सवाल ये है प्रदेश में सख्ती के बावजूद भी शराब की तस्करी का सिलसिला पूरी तरह से रुक नहीं रहा है. दूसरा सवाल यह भी है कि चंडीगढ़ से चली यह शराब की खेप पंजाब प्रदेश,और दिल्ली प्रदेश, से उत्तर प्रदेश तक सकुशल कैसे पहुंच गई।