शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार कार से टकराये दो की मौत एक घायल

in #hamirpur2 years ago

हमीरपुर।झांसी मार्ग स्थित नवीन गल्ला मण्डी के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवको की बाइक में तेज रफ्तार चार पहिया कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि उनका एक साथी की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं दोनों मृतको के परिजनों ने थाने में अज्ञात गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है। झांसी जनपद के कस्बा मऊरानीपुर मुहल्ला गांधीगंज निवासी राकेश पुत्र स्व० किशोरी ने बताया है कि उनके ही मुहल्ले के सुनील पुत्र सेटू का विवाह बीते बुधवार को मझगवां गांव निवासी युवती के साथ था। जिसमें शामिल होने के लिये एक बाइक पर उसका छोटा भाई सुरेश (24) व मुहल्ले के ही अवधेश (21) पुत्र गनेश एवं शैलेन्द्र (20) पुत्र चन्द्रभान उर्फ चन्दू आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नवीन गल्ला मण्डी स्थित नहर के पास पहुंची तभी राठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार अवधेश व शैलेन्द्र सड़क गिरकर घायल हो गये व सुरेश नहर में जा गिरा। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवधेश व शैलेन्द्र को तत्काल सरकारी अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टर ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया और शैलन्द्र की हालत गम्भीर होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। उसने बताया है कि घटना की जानकारी होने पर वह परिजनों सहित राठ पहुंचा जहां पर सुरेश का पता न चलने से उसकी तलाश की गयी जिसका शव नहर में पड़ा देखकर उनके होश उड़ गये। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उसने बताया है मृतक सुरेश मऊरानीपुर में नवीन गल्ला मण्डी में पल्लेदारी करता था और उसकी एक दो वर्षीय पुत्री संस्कृति है और उसकी पत्नी संजना है जो गर्भवती है। उसने बताया है कि मृतक सुरेश दूसरे नम्वर का था। उसका सबसे छोटा भाई सुरेन्द्र है। उसने बताया है कि उसके पिता की बीते 15 वर्ष ही मृत्यु हो गयी थी। वहीं मृतक अवधेश चार भाई है मृतक तीसरे नम्वर का था। उसका बड़ा भाई अमित, रमाकांत एवं सागर है। मृतक नल फिटिंग का मिस्त्री था। मृतक अवधेश की मौत से उसकी मां कुशमा व मृतक सुरेश की मां भवानी बाई सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना राठ के प्रभारी निरीक्षक दिनैश सिंह ने बताया है कि मृतक सुरेश के भाई व मृतक अवधेश के पिता की तहरीर पर अज्ञात गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।