भाजपा ने किया अमर शहीदों को नमन सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव

PAKHWAADA.jpeg

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सामजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत 14वें दिवस आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए अमर शहीदों को नमन किया और यादगार चौक वार मेमोरियल में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।

भाजपा नगर अध्यक्ष श्री जीएस ठाकुर ने बताया ने कहा भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन संगठन के मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा किया गया इसी तारतम्य में आज आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए अमर शहीदों को नमन किया।

पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया ने इस अवसर पर कहा आज हम यदि स्वतंत्र है और बाहरी दुश्मनों से सुरक्षित है तो इसके पीछे हमारे वीर शहीदों का बलिदान है और इनके त्याग को कभी भुलाया नही जा सकता है।

विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि देश की रक्षा सीमा पर जब सैनिक करते हैं तब हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं क्योंकि वे पूरे देश को अपना परिवार मानते हुए हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना दुश्मनों से लड़ते है उनके देश के प्रति इस समर्पण पर हम उन्हें नमन करते है और उनके परिजनों का सम्मान करना भी हमारा प्रथम दायित्व है।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, डॉ जितेंद्र जामदार, जिला महामंत्री रत्नेश सोनकर, रजनीश यादव, रिंकू विज, कमलेश अग्रवाल, अश्विनी परांजपे, हर्षित सिंघई, कुंडल राव, प्रशांत केशरवानी, संजय नाहतकर, प्रमोद चोहटेल, रूपा राव, सोनू वर्मा, दामोदर सोनी, आशीष राव, संजय वर्मा, कौशल सूरी, अभिषेक तिवारी नीटू, अतुल जैन दानी, राहुल कपूर, चंद्रशेखर पटेल, रौनक अग्रवाल, राहुल तिवारी, अर्पित दूबे, कुक्की वर्मा, प्रतीक पांडे, दीपक मंगलानी, शुभम अरिहंत, अंकित फ्रांसिस, दीपांशु पाठक, रोहन वैद्य, गौरव मांझी, अनिकेत चौरसिया आदि उपस्थित थे।