2022 में रिलीज हुईं 6 बायोपिक फिल्में:10 सालों की हिट फिल्मों की रेस में दंगल सबसे आगे

in #punjab2 years ago

हिंदी बेल्ट के दर्शक भी बाॅलीवुड फिल्मों के बजाए साउथ की फिल्मों को ज्यादा पंसद कर रहे हैं। इसकी बड़ी वजह ये है कि साउथ की फिल्में एक्शन और इमोशन से भरपूर होती है और वहीं बाॅलीवुड में रीमेक और बायोपिक फिल्मों का ट्रेंड चला आ रहा है। विक्की कौशल की आगामी फिल्म सैम बहादुर भी एक बायोपिक फिल्म है। इसकी कहानी फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के लाइफ पर बेस्ड है।
2022 के इन सात महीनों में करीब 6 बायोपिक फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ और ‘मेजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया तो वहीं झुंड, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, और ‘शाबाश मिठु’ जैसी फिल्में औसत कमाई से आगे भी नही बढ़ पाईं।
बायोपिक फिल्में बनने की शुरुआत कैसे हुई
बायोपिक फिल्मों का मतलब होता है कि वो फिल्में जो किसी वास्तविक, ऐतिहासिक या लीजेंड व्यक्ति के जीवन पर बेस्ड होती है। दुनिया में पहली बायोपिक फिल्म का क्रेडिट Joan of Arc को दिया जाता है।