राशन डीलर की धांधली व अभद्रता को लेकर गांव के लोग में रोस उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

in #jaleser2 years ago

IMG-20220913-WA0057.jpg

Reporter: mamta garg

जलेसर भारतीय किसान यूनियन किसान ने राशन डीलर को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन किसान लापरवाही के चलते राशन डीलर को हटाने के लिए। उपजिलाधिकारी राम नयन सिंह को ज्ञापन दिया।
जिसमें मांग की है तहसील क्षेत्र के ग्राम नूहखास के राशन डीलर द्वारा किसानों से यूनिट से अधिक पैसा लेता है। जबकि सरकारी मूल्य 13 रुपए यूनिट है। जबकि वह 25 से 30 रुपए यूनिट लेता है। नियमित राशन में चना, रिफाइंड, नमक मिलता है।
जो कोटा डीलर किसानों को नहीं देता है। और शराब पीकर राशन डीलर दुकान पर बैठता है। महिलाओं से अभद्रता करता है। तथा कोई विरोध करता है। तो एससी एसटी एक्ट लगाने की धमकी देता है। जिसके विरोध में कोटा डीलर को हटाने के लिए सैकड़ों किसान एकत्रित होकर आए हैं। कोटा डीलर को हटाने की मांग करते हैं।
इस मौके पर विक्की ठाकुर प्रदेश प्रभारी, प्रबल प्रताप उर्फ पिंटू , जिलाध्यक्ष, आकाश प्रताप प्रदेश महासचिव, नितिन ठाकुर मंडल उपाध्यक्ष, हरेंद्र पाल, अजय कांत, राहुल सिंह, गौरव प्रताप मीडिया प्रभारी, शरद गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें