18 दिनों का होता है महीना, कैसे चलाएं घर

in #bageshwar2 years ago

18 दिनों का होता है महीना, कैसे चलाएं घर
IMG-20220413-WA0003.jpgचाय बागान श्रमिक झेल रहे मजबूरी में दंश, कहा कोई नहीं सुनता

उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में एक अहम स्थान रखने वाली चाय, जो कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशों में भी काफी ऊंचे दामों में निर्यात होती है,
लेकिन इस चाय की पैदावार से लेकर फैक्ट्री तक पहुंचाने वाले कामगारों की क्या स्थिति है वह देखिए

जहां श्रमिकों ने अपना दुःख बताया और कहा कि हमारे लिए तो महीना केवल 18 से 20 दिनों का होता है, प्रत्येक शनिवार को अवकाश कर दिया गया जोकि उनके लिए दूर दूर तक जरूरी नहीं है, श्रमिकों ने कहा कि हम तो दैनिक वेतन श्रमिक हैं हमारा घर तो प्रतिदिन की आय पर चलता है और ऐसे अवकाशों से तो घर का चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है
21 वर्षों की लगातार सेवा का यह फल मिल रहा है और यह तुगलकी फरमान हम पर थोप दिया गया है, अब अगर इसका विरोध भी करें तो कहां करें, हमारी मांगे कोई नहीं सुनता...
श्रमिकों ने यह भी कहा कि बागानों में काम करने हेतु दराती, फांवड़े जैसे हथियार भी स्वयं घरों से ही लाने होते हैं, और नहीं लाने जैसी स्थिति में नौकरी करनी है या नहीं जैसा वक्तव्य भी उन्हें सुनना पड़ता है...!

Sort:  

Tweet kare modi ko dhami ko