दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट अचानक खराबी पाकिस्तान कराची इमरजेंसी लैंडिंग

in #gorakhpur2 years ago

ऐसी जानकारी सामने आई है कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. उसमें सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया है, स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था.

विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. प्रवक्ता ने कहा, कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है. विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को जलपान कराया गया है. एक विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.

महज तीन दिन पहले भी स्पाइसजेट के विमान में इसी तरह की खराबी आई थी. विमानन कंपनी स्पाइसजेट की जबलपुर जा रही उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने करीब 5,000 फुट की ऊंचाई पर कैबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान शनिवार को दिल्ली लौट आया. स्पाइसजेट ने यह जानकारी दी थी. पिछले दो हफ्ते में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह पांचवीं घटना थी. विमानन नियामक, नागर विमानन महानिदेशालय इन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है.विमान के इंजन में लगी थी आग
इससे पहले, 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गई थी. जिसके कुछ मिनट बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया था. विमान में 185 यात्री सवार थे और पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी. 19 जून को एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को कैबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा थ. दो अलग-अलग विमानों के दरवाजों में 24 जून और 25 जून को उड़ान भरने के दौरान खराबी की चेतावनी मिलने के बाद यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.

बीते महीने के आखिरी हफ्ते में खबर आई थी कि स्पाइसजेट के दो अलग-अलग विमानों में उड़ान भरने के दौरान फ्यूसलेज द्वार चेतावनी लाइट जगमगाने की घटनाएं सामने आने के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं. चेतावनी लाइट जलने के चलते विमानों को अपनी यात्रा पूरी किए बिना वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा. डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि डीजीसीए ने सभी घटनाओं की जांच शुरू की है.n401405626165701918292633f034befbf031fae4cbf433e3f15705b32773f12be1784bf3253e6780d4b79e.jpg