शिक्षक अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक रहे

in #newslast year

महेंद्र मेवाड़ा
घाणेराव,पाली
IMG-20230510-WA0218.jpg

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् उपशाखा देसूरी की बैठक दूदापूरा सीनियर स्कूल में संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा के मुख्य आतिथ्य एवं उपशाखा देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कावडिया की अध्यक्षता में अयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मेवाड़ा ने कहा कि शिक्षकों को अपने अधिकारों के लिये सदैव एकजुट रहते हुये जागरूक रहना होगा। बैठक में सभी शिक्षकों ने समवेत स्वर में शिक्षकों को विभिन्न विभागों द्वारा गैर शैक्षिक कार्यों में लगाने प्रबल विरोध जताया। देसूरी ब्लॉक में मंहगाई राहत शिविरों में शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य डोर टू डोर सर्वे में लगाये पर कडा विरोध जताया गया एवं शिक्षकों को इससे मुक्त करने की मांग की गई। उपशाखा अध्यक्ष अध्यक्ष कावडिया ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने कि राज्य सरकार से मांग की । इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी व शिक्षक
सुरेश कावड़िया शांतिलाल सोलंकी ललित कुमार भटनागर कालूसिंह परमार पंकज पुरोहित बालकिशन रामलाल नियामत अली अंसारी प्रताप सिंह भाटी लालाराम आदि उपस्थित रहें।