अंधेरे जीवन को रोशन करेगी चम्पादेवी की आंखें !

महिला के निधन के बाद पति और बच्चों ने किया नेत्रदान

Screenshot_2022_0913_203455.png

पाली/राजस्थान पाली जिले के निकट स्थित बूसी गांव में चम्पादेवी मेहता के देवलोक गमन पर परिजनों ने उनकी आंखें दान देने का नेक काम किया है । उनकी आंखों से अब कोई अपने अंधेरे जीवन को रोशन कर सकेगा ।

आई बैंक पाली के अध्यक्ष हुकमीचंद मेहता ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद शांतिलाल मेहता ने डॉ . कैलाश परिहार और सामाजिक कार्यकर्ता पाली सीईटीपी ट्रस्ट के सह सचिव संदीप मेहता से संपर्क किया ।

सूचना पर आई बैंक के अशोक भंडारी, रोशन नाहर, आई टेक्नीशियन राजेंद्र गुर्जर के सहयोग से चम्पादेवी के नेत्र प्राप्त किए ।

आई बैंक पाली के अध्यक्ष मेहता ने बताया कि कुछ दिन पहले टेवाली गांव के 15 साल के खुशवीर सिंह राजपुरोहित का दुर्घटना में देहांत हो गया था । परिवार ने उनके नेत्र दान किए थे ।

इससे प्रेरित होकर चम्पादेवी के पति शांतिलाल मेहता, बेटे हितेश, बहू हिमांक्षी, बेटी राजकुमारी, अल्पना और पौत्र यश व अयांश मेहता ने चम्पादेवी मेहता के संकल्प का सम्मान करते हुए नेत्रदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया ।

Sort:  

सर हम आपकी खबरें तो लाइक करते हैं मगर हम तो खबरे भी नहीं लगाते आप हमें कैसे लाइक कर सकते हैं