जब 28 साल के थे 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव, चुनाव जिताने पूरे गांव ने रख लिया था उपवास

in #ayodhya2 years ago

देश में समाजवाद की लहर थी। बात 60 के दशक की है, जब देश में राम मनोहर लोहिया समाजवादी आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे। देश के कई हिस्सों में खासकर दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने वाले राज्य उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लोग समाजवादी बन रैलियां निकाल रहे थे। इन रैलियों में 'नेताजी' जरूर शामिल होते। समाजवादी विचारधारा उनके मन को रम चुकी थी। धीरे-धीरे अखाड़े से निकलकर मुलायम सिंह यादव राजनीति में आ गए। उस दौर में मुलायम के पास साइकिल के अलावा कुछ नहीं था। उन्हें जिताने के लिए पूरे गांव ने उपवास रखा। जिसके बाद मुलायम विधायक ही नहीं तीन बार सूबे के सीएम बने और केंद्र में रक्षा मंत्री तक का सफर तय किया।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस वक्त मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उनके करीबियों का कहना है कि वे इस वक्त डॉक्टरों की निगरानी में है। पूरा देश इस वक्त उनके जल्द ही स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है। आज हम आपको 'नेताजी' का वो किस्सा बता रहे हैं, जब वो राजनीति के शुरुआती चरण में थे। उन्हें विधायक बनाने के लिए पूरे गांव ने उपवास रखा। यही नहीं चंदा इकट्ठा करके गाड़ी और ईंधन की व्यवस्था की ताकि, मुलायम प्रचार के लिए जा सकें।mulayam_singh_yadav_1665220260.jpg