संकट में श्रीलंका:सरकार ने 15 दिन बाद हटाई इमरजेंसी; LPG के लिए लोग कई दिनों से कतार

वहीं, नए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में भोजन की कमी की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगली बुआई के सीजन तक हम फसलों की उपज बढ़ाने के लिए पर्याप्त उर्वरक की व्यवस्था करेंगे। जिससे देश की 22 मिलियन (2.2 करोड़) आबादी के लिए खाद्य मांग को पूरा किया जा सके।

पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सभी रासायनिक उर्वरकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले से फसल की पैदावार में भारी कमी हुई। बाद में सरकार ने अपना फैसला वापस

8cf678fe-7ead-44e5-b777-36c03095d990.jpg