नगरिया परिवार प्रजापति समाज का 25 साल बाद हुआ कार्यक्रम कलश यात्रा समारोह में उमरे समाज के लोग

in #sirohi2 years ago

सिरोही " जावाल स्थिति देलदर गांव में 25 वर्ष बाद कुंभकार प्रजापति समाज के नगरिया परिवार के स्वगीर्य हंसाराम के पुत्र ईश्वर लाल मगन प्रजापत द्वारा भव्य गंगाजल कलश यात्रा समारोह का आयोजन संपन्न हुआ ।जिसके चलते गंगाजल समारोह में समाज के झोरा एवम खारली परगना के पंचों एवम जिले भर के बड़ी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे । प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगाजल समारोह में समाज के पंचों परगनो का ढोल धमाके एवम महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाते हुए फुलहार पहनाकर सोमेलो से स्वागत किया गया। दूसरे गंगाजल कलश यात्रा का आयोजन किया गया । जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और जिसमे सवा सौ कलश भरकर गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान गंगाजल को देखने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए.. भाई आपको बता दें कि इस पूरे आयोजन में समाज के लोग जिसमें महिला एवं पुरुष समाज की वेशभूषा पहने नजर आए वही गंगाजल कलश यात्रा देलदर गांव के पेशका से शुरू हुई थी और आयोजनकर्ता के निवास स्थान पर जाकर यह यात्रा का समापन हुआ..कलश यात्रा एवम समारोह में समाज के बंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और मां गंगे का प्रसादी का भी लाभ लिया
वही इस आयोजन में जिले भर के हजारों की तादाद में समाज के पंच युवाओं, महिलाओं एवम बच्चों ने भाग लिया । इस दौरान समारोह के आयोजनकर्ता का दोनो परगना के पंचों द्वारा पाग साफा पहनाकर बहुमान कर सम्मान किया गया । आने वाले सभी समाज के लोगों ने इस आयोजन को लेकर आयोजन कर्ताओं का आभार भी जताया