संतकबीरनगर-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुविधाओं का अभाव

in #santkabirnagar2 years ago

IMG20220902112148.jpg

सेमरियावां-सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना तथा ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा स्वास्थ्य जांच की योजना सिर्फ दिखावा और छलावा साबित हो रही है जिससे लोगों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।सेमरियावां विकासखंड के 16 एएनएम.सेंटर को अपग्रेड कर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर बनाया गया था ।जिसका मकसद गांव स्तर ही लोगों को मधुमेह (शुगर)जांच,हाइपर टेंशन कैंसर तथा अन्य संक्रमित बीमारी की पहचान कर लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है तथा दवाओं समेत अन्य प्रकार की भी सुविधाओं को उपलब्ध कराना सरकार का मकसद था लेकिन फिलहाल जिम्मेदारों की लापरवाही से यह कारगर होता नहीं दिखाई दे रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सीएचओ. (कम्युनिटी हेल्थ आफिसर)की तैनाती कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश था जो सफल होती नजर नहीं आ रही है।अभी तक 8 सेंटरों पर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं हो पाया है।113 ग्राम पंचायतों वाले जिले के सबसे बड़े विकासखंड सेमरियावां में 28 उप स्वास्थ्य केन्द्र/एएनएम सेंटर हैं जिनमें से 16 को अपग्रेड कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया गया था शेष 12 को भी 31 दिसंबर तक सेंटर के रूप में विकसित करना है लेकिन जिनको अपग्रेड किया गया हैं वहां भी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है वहीं ग्रामीणों की भी शिकायत है कि जहां पर सीएओ.की तैनाती है वह लोग भी अपने कार्य के प्रति जवाबदेह नहीं हैं तथा समयानुसार बैठते ही नहीं है जिससे लोगों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।महुआरी गांव में स्थित एएनएम सेंटर पूरी तरह से जर्जर है और चारों तरफ झाड़ियां उग आई हैं वहां तैनात सीएचओ.इशरत जहां को कभी प्रधान कार्यालय बैठकर तो कभी कभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर बैठकर अपने कार्य का संचालन करना पड़ता है तो कई सेंटरों पर जांच हेतु पूरी किट उपलब्ध नहीं है जिससे यह बेमतलब साबित हो रहा है।वहीं इस संबंध में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सिर्फ दो सेंटरों पर सीएचओ.की तैनाती नहीं की गई है जहां शीघ्र तैनाती हो जाएगी।उन्होंने बताया कि जहां अतिरिक्त कक्ष का निर्माण नहीं हुआ है वहां टेंडर हो चुका है शीघ्र ही निर्माणकार्य पूरा हो जायेगा।
वहीं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के अधीक्षक डा.रमेश चंद्रा ने बताया कि दो सेंटरों पर सीएचओ.तैनात नहीं हैं जहां शीघ्र उनकी तैनाती की जाएगी उन्होंने बताया कि कुछ सेंटरों पर अतिरिक्त कक्ष का निर्माण हो रहा है जिसको जल्द ही हैंडवोअर कर दिया जाएगा तथा सभी सेंटरों पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन ग्राम पंचायतों में बनाया गया है सेंटर

कांटे,महदेव,ऊचहराकलां,तिलजा,कानपारा,छंगुरिया-बगुलिया,करही,भांटपारा,बुढाननगर,बाघनगर,सिसवादाखिली,दरियाबाद,रजापुर सैंया,ढोढई,तिनहरीमाफी,टेमारहमत तथा महुआरी

यहां अभी तक बने हैं अतिरिक्त कक्ष
कांटे,महदेव,ऊचहराकलां,तिलजा,कानपारा,छंगुरिया-बगुलिया,करही,भांटपारा तथा रजापुर सरैयां एवं टेमारहमत में अतिरिक्त कक्ष निर्माणाधीन है।IMG20220902110233.jpg

Sort:  

Like done

Done