संतकबीरनगर-समीक्षा बैठक में बीडीओ ने.कायाकल्प योजना की जानी प्रगति

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20221008-WA0172.jpg

सेमरियावां-खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार ब्लॉक मुख्यालय पर विद्यालय कायाकल्प के 19 बिंदुओं की गहन समीक्षा बैठक की गई।
इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह,एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी सहित नोडल शिक्षक मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में शौचालय,हैंडपंप,यूरिनल,बाउंड्रीवाल, रनिंग वाटर , मल्टीपल हैंडवश,विद्यालयों में टायलीकरण,रंगाई पुताई की आदि के संबंध में चर्चा की गई।इस दौरान
खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों/ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि विद्यालयों स्थलीय निरीक्षण सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए एवं प्राथमिकता अनुसार विद्यालयों में आवश्यकतानुसार कार्य पूर्ण कराएं।।विद्यालय कायाकल्प योजना के तहत स्कूल की मूल आवश्यकतानुसार शौचालय,मूत्रालय में टायलीकरण,हैंड पम्प के रिबोर,किचेन टायलीकरण, मरम्मत,रनिंग वाटर की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कराएं।प्रत्येक सप्ताह कायाकल्प प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया की शासन के मंशानुरूप कई विद्यालयों में कायाकल्प के तहत शौचालय,हैंडपंप,मूत्रालय,मरम्मत के कार्य शुरू हो गए हैं।तथा कायाकल्प के तहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ।
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने कहा शिक्षक कायाकल्प योजना को पूर्ण करने में पूरा सहयोग करें।विद्यालय के शौचालय ,हैंडपंप,बिजली,रैंप और रसोईघर विद्यालय प्रांगण को साफ स्वच्छ रखें।
बैठक में असदुल्लाह,अनिल चौधरी,गुलाब चंद,विमला यादव,रजनी सिंह,कुणाल सिंह,देव प्रताप सिंह,मो अफजल,जफीर अली, विनोद कुमार यादव,राम निवास,सतीश चंद तिवारी,अब्दुर्रहीम,मनोज कुमार अनिल,डा आशीष कुमार,राजमुनि,मो शमीम ,कृष्णा राव,मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।