संतकबीरनगर-मॉबलिंचिंग के विरुद्ध एआईएमआईएम ने उठाई आवाज

in #santkabirnagar2 months ago

IMG-20240716-WA0093.jpg

उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

संतकबीरनगर- आल-इंडिया-मजलिसे-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष मेराज खान एवं प्रदेश सचिव सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में मॉबलिंचिंग समेत विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है इसको समाप्त किया जाए तथा सभी के जान-माल की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित हो तथा मुसलमानों, दलितों और गरीबों को झूठों मुकदमे में फंसाना बंद किया जाए। पार्टी ने मांग की कि धर्म और नफ़रत के नाम पर अरजकता बंद की जाए तथा जाति एवं मजहब के नाम पर नफरत फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही हो। मॉबलिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं जाएं तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस)की धारा 103(2) के तहत मामला दर्ज कर त्वरित न्यायालयों द्वारा इस पर कार्यवाही की जाए।इस दौरान जिलाध्यक्ष मेराज खान एवं प्रदेश सचिव सुनील कुमार यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कथित सेक्युलर दल सिर्फ वोट लेना जानते लेकिन जम जुल्म और ज्यादती होती है तो पूरी तरह खामोश हो जाती है।
इस दौरान मुख्यरूप से नगर अध्यक्ष बखिरा सैयद अली,मास्टर फिरोज अहमद,इरशाद खान,सईद आलम,अब्दुल्लाह चौधरी,मो.अहमद खान, मोहम्मद खालिद,बैतुल्लाह अंसारी,नियाज़ अहमद,अजीज खान,वलीउल्लाह नदवी,नबीउल्लाह तथा मोहम्मद आजम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।