संतकबीरनगर- ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220726-WA0201.jpg

संतकबीरनगर-विकासखंड सांथा के अंतर्गत बनौली गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचकर प्रदर्शन किया।
बनौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा रजिस्टर पर लोगों से अंगूठा लगवा ले लिया जाता है लेकिन उन्हें राशन नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने यह‌ भी आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा लगातार घटतौली भी किया जाता है और साथ ही नमक तेल चना आदि का वितरण नहीं करते हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर धमकी दी जाती है।
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर जांच कराकर कोटा को निरस्त कराने की मांग की है।
वहीं उप जिलाधिकारी योगेश्वर सिंह ने कहा शिकायतीपत्र श मिला है अगर शिकायत सही मिलती तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान प्रदर्शन करने वालो में रविन्द्र ,राम बाबू, शिव कुमार हरिवंश, मेवालाल, शेषनाथ, अमरजीत, सूर्यलाल कमली, सुखराजी, पुष्पा, मालती आदि रहे।

Sort:  

Please like nd follow me

कर दिया,आपकी कयी खबरों को भी लाइक कर दिया

https://wortheum.news/@kunalagrawal#

Please follow me and like my post.👆🏻👆🏻