मूंग, उड़द उपार्जन के लिए जिले में एक उपार्जन केन्द्र निर्धारित

in #moong2 years ago

purchase-of-moong-urad.jpg

  • समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी 8 अगस्त से

मंडला। उपसंचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि वर्ष 2022 हेतु उपार्जन नीति अंतर्गत समर्थन मूल्य पर मूंग रूपये 7275 प्रति क्विंटल एवं उड़द रूपये 6300 प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द उपार्जन अवधि 8 अगस्त 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक की समय सीमा में की जायेगी। ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द उपार्जन हेतु जिले में एक उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मण्डला, उर्पाजन स्थल एमपीडब्ल्यूएलसी गोदाम नम्बर 5 मण्डला जिले में जिला स्तरीय समिति एवं उप-खंडस्तरीय समिति का गठन किया गया है। उपरोक्त समिति उपार्जन के समस्त प्रक्रिया, स्कंध की गुणवत्ता, पर्यवेक्षण तथा नीति के अंतर्गत कठिनाईयों का निराकरण करेगी। जिले के खरीदी केन्द्र में सहायक संचालक कृषि माया हिरकने मोबाइल नम्बर 9340376322 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।