पॉलीथीन, डिस्पोजल के लिए कार्रवाई, 800 का काटा चालान

in #mandla2 years ago

005.jpg
घाटो में स्वच्छता बनाये रखने दिलाई शपथ
मंडला। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिका सीमा क्षेत्रांतर्गत सिंगल यूज प्लांस्टिक और पॉलीथीन के प्रतिबंध के लिए अधिसूचना का प्रकाशन करने के साथ ही नो सिंगल यूज नो पॉलीथीन अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टर मंडला द्वारा दिये गये है। निर्देश के परिपालन में रपटा घाट के पास गुम्टीवालों को नो सिंगल यूज नो पॉलीथीन, डिस्पोजल का उपयोग एवं भंडारण न करने की समझाईश दी गई। इस दौरान दुकानदारों से 800 रूपये का चालान काटा गया।
अभियान के अंतर्गत रपटा घाट में बाहर से आये श्रृद्धालुओं को घाट में साबुन, सोडा, शैम्पू व भंडारा करते समय थर्माकोल से बनी थालियों का उपयोग न करने की समझाईश दी गई। घाटो में स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमति पूर्णिमा शुक्ला, नपा उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी द्वारा नगर वासियों एवं व्यपारियों से अपील की गई है की नो सिंगल यूज नो पॉलीथीन का उपयोग एवं भंडारण न करे। साथ ही बाजार आते समय कपड़े के थैले का उपयोग करे। की गई चालानी कार्यवाही एससी चौधरी प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक, पुष्पेन्द्र पाण्डेय वार्ड सुपरवाईजर के द्वारा की गई।