मोन्ट फोर्ट के छात्र छात्राओं ने दी मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति

in #beautiful2 years ago

Monfort.jpg

  • मोन्टफोर्ट विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मंडला. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह के अवसर पर मोन्ट फोर्ट विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में ध्वजारोहण संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन द्वारा किया गया। इसके बाद कक्षा दसवीं एवं छठवीं के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा छठवीं के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। संस्था के प्राचार्य ब्रदर बिनु चेरियन ने अपने अभिभाषण द्वारा सभी को स्वतंत्रता की बधाई देते हुए देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके त्याग एवं बलिदान के बारे में बताया एवं आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने की अपील की। अंत में कक्षा दसवीं की छात्रा अन्वेषा दुबे द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य ब्रदर बिनु चेरियन, उपप्राचार्य ब्रदर आनंद, कोआर्डिनेटर श्रीमति एवेन्जलीन कुशराम कार्यक्रम संचालक जीतेश नायर, कलाम खान, श्रीमति मीना ज्योतिषी, सतीश रजक, शगुफ्ता अंजुम, दीपमाला ठाकुरता, सरोज धुर्वे, नृत्य शिक्षक सुश्री पलक दीक्षित, प्रियांशु यादव, अभिषेक श्रीवास, रोहित नायकवार का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा दसवीं के छात्र रामानुज सिंधिया द्वारा किया गया।