71 वर्षीय बुजूर्ग की रिपोर्ट कोविड पॉजिटीव, ईलाज के दौरान मौत

in #negligence2 years ago

ICU.jpg

  • कोरोना पॉजिटीव के बाद मरीज को नहीं किया आईसोलेट
  • मौत के बाद 24 घंटे के लिए बंद किया आईसीयू
  • जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही

मंडला। जिला चिकित्सालय मंडला में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अक्सर सामने आती रहती है। मरीज की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के आईसीयू में सामान्य मरीजों के साथ भर्ती रखा गया। बुधवार को मरीज की आईसीयू में ही मौत हो गई। इसके बाद प्रबंधन ने आईसीयू को सैनिटाइज कराकर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है।

जानकारी अनुसार मंडला जिले के विकासखंड बीजाडांडी के ग्राम लावर चरगांव निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग को 24 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज लकवा और डायबिटीज से पीडि़त थे। 25 अगस्त को उनका कोविड सैंपल जांच के लिए लिया गया। 30 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बावजूद इसके उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट न करके आईसीयू में ही रखा गया। मरीज के परिजनों के साथ-साथ अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों का आना-जाना आईसीयू वार्ड लगा रहा। ईलाज के दौरान बुधवार को मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा आईसीयू वार्ड को खाली कर गुरुवार को सैनेटाइज किया गया है। इसके बाद आईसीयू वार्ड को 24 घंटे के लिए पूर्णत: बंद कर दिया गया है।

Sort:  

Aisi laparvahi ke chalte pura management staff ko naukari se barkhast kar dena chahie