मुख्यमंत्री ने चरगाँव में शहीदों के परिजनों से की आत्मीय मुलाकात

in #purpose2 years ago

001.jpeg

  • उद्दे परिवार में माँ भारती के सच्चे सपूत, यहां है वीरों की परंपरा - श्री चौहान

मंडला. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहीद गिरजेश कुमार उद्दे को श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं उनके परिजनों से मिलने 18 सितंबर को मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड के चरगांवमाल पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बीएसएफ के शहीद जवान गिरजेश कुमार उद्दे के घर पहुंचकर शहीद के छायाचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिजनों से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर श्री चौहान ने कहा कि उद्दे परिवार मां भारती के सच्चे सपूतों का परिवार रहा है। यह देशभक्त परिवार पीढिय़ों से सेना में रहते हुए देश की सेवा करता रहा है। इस परिवार में सच्चे वीर सपूतों की परंपरा रही है। उन्होंने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार उद्दे परिवार के साथ हमेशा खड़ी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी, उनके बेटे तथा परिवार के अन्य सदस्यों से भी आत्मीय चर्चा की तथा कुशलक्षेम पूछी।

003.jpeg

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि उद्दे परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार शहीद के नाम पर बीजाडांडी उत्कृष्ट विद्यालय का नामकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा के अनुरूप शहीद के परिजनों को 1 करोड़ की सम्मान निधि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने चरगांव में शहीद गिरजेश कुमार की मूर्ति स्थापना की घोषणा की तथा उन्होंने स्मारक स्थल का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, डीआईजी बालाघाट रेंज अनुराग शर्मा, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

002.jpeg

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें