निर्माणाधीन हाइवे पर हादसा

in #mandla2 years ago

Hive.jpg

  • लगा जाम, घंटों तक रेंगते रहे वाहन

मंडला. मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे के अधूरे निर्माण के चलते जहां आवागमन बाधित हो रहा है, लगातार जाम की स्थितियां निर्मित हो रही हैं। वहीं आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आ रही हैं। इन सबके बाद भी न जिला प्रशासन इस हाईवे के निर्माण को पूरा करा पा रहा है न ही निर्माण एजेंसी ही 6 सालों बाद भी इस मार्ग का निर्माण पूरा करा सकी हैं। जो वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

  • डायवर्ट मार्ग कच्चा :
    मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे में कुछ स्थानों में कछुआ गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। टिकरिया के पास कूड़ामैली में पुल निर्माण कराया जा रहा है एक ओर पुल निर्माण में लेट लतीफी की जा रही है वहीं दूसरी ओर आने-जाने के लिए जो मार्ग डायवर्ट किया गया है वहां मार्ग कच्चा होने से काफी कीचड़, फिसलन बढ़ गई हैं। बुधवार को कुड़ामैली में निर्माणधीन पुल के पास एक-एक करके तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को तो अस्पताल पहुंचा दिया गया लेकिन दुर्घटना के बाद काफी समय तक वाहन मौके पर ही पड़े रहे। जिससे इस मार्ग पर लंबा जाम काफी समय तक लगा रहा। यहां सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है। लगभग 11 घंटों तक रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही। एक तरफ नेशनल हाईवे में जाम में फंसे वाहन चालक परेशान होते रहे। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग या सड़क निर्माण कंपनी की ओर से दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को हटाने कोई सामने नहीं आया। और लोग जाम में परेशान होते रहे। जाम से छोटे वाहन तो निकल रहे हैं परंतु बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे थे। जिसके कारण वाहनों की कतार लग रही थी। मंगलवार की रात में हुए हादसे के बुधवार की शाम तक वाहन मौके पर ही पड़ रहे।
Sort:  

एक एक कदम मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं, मंजिल बहुत करीब है, इसलिए खूब लाईक करें, कामेंट करें और खबरें लगाए।
अभी खुला आसमान हैं, जितना चाहे उतने सितारे अपने नाम कर लो, फिर कल ये मौका दोबारा मिले ना मिले।
🙏🙏👍👍🙏🙏