छात्राओं को बताएं उनके मौलिक अधिकार

in #awareness2 years ago

007.jpg

  • छात्रों, महिलाओं, बच्चों के सुरक्षा संबंधित दी कानून अधिकार की जानकारी
  • निवास महाविद्यालय में जागरूकता शिविर आयोजित

मंडला। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं आरएस शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के आदेशानुसार एवं डीआर कुमरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय निवास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मनोज कुमार लडिय़ा जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति निवास द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मनोज कुमार लडिय़ा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति निवास द्वारा छात्र छात्राओं को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, विधिक सहायता एवं विधिक सलाह अपराध पीडि़त प्रतिकर से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। सीताराम दास न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवास द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों के संबंध में विस्तार से समझाया गया कि किस प्रकार अपने अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। अंजली सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न विधिक योजना को विस्तार से समझाते हुए विधिक योजना की जानकारी एवं छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढऩे के लिए किस तरह मनोबल बनाए रखना है इसकी जानकारी दी।

008.jpg

आयोजित कार्यक्रम में मनोज कुमार लडिय़ा अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति निवास एवं सीतारामदास न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवास, अंजलि सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निवास शासकीय महाविद्यालय निवास से केएल धुर्वे सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय का स्टाफ, अजय कुमार कछवाहा, मुकेश चौधरी, प्रियंका उपाध्याय, अरुणिमा शर्मा, सोम कांत परमार, अरविंद सिंह सिंगरौरे, पुष्पा चतुर्वेदी एवं समाजसेवी रोहित प्रशांत चौकसे, पीएलवी दिनेश कुमार मरावी तहसील विधिक सेवा समिति से सीमा सिंह ठाकुर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Sort:  

बहुत ही शानदार काम किया