शिक्षकों की प्रेरणा, मार्गदर्शन से नीट परीक्षा में सफलता हासिल की

in #mehak2 years ago

0011- Mahak.jpg

  • घुघरी के कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा है महक

मंडला. विकासखंड घुघरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा महक भारतीया ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। महक ने शिक्षकों की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इस परीक्षा के लिए जिला स्तर से कोचिंग भी प्राप्त की थी। महक की मेहनत और लगन ने उसे नीट की परीक्षा में सफलता दिलाई है। इस सफलता से घुघरी का नाम रोशन हुआ है। महक की सफलता से घुघरीवासियों ने खुशी जाहिर की है।

बता दे कि घुघरी क्षेत्र की गरीब परिवार की छात्रा ने घुघरी और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सफलता पर विद्यालय परिवार से शिक्षक, शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी है। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती दुलारी सैयाम, शिक्षक एसके झारिया, एके पाठक, एसएस अग्रवाल, एनआर यादव, अतिथि शिक्षक निर्मला झारिया, नंदिता पांडे, रेनू तिवारी, वैशाली सागर, देवेंद्र झारिया, अनिल झारिया, दिलेश्वर सैयाम एवं शाला के समस्त स्टाफ ने महक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।