श्री द्वारकेश्वर आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा 16 अगस्त से

in #vrindavan2 years ago

Acharya Diwakar.jpg

  • मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

मंडला। श्री द्वारकेश्वर आश्रम मोतीझील वृन्दावन उत्तरप्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा 16 अगस्त से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ की जाएगी।

श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भागवत रत्न पूज्य आचार्य श्री दिवाकर जी महाराज द्वारा किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 अगस्त से 23 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का संस्कृत पाठ प्रात: 8.30 बजे से और दोपहर 12.30 बजे से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। श्री द्वारकेश्वर आश्रम मोतीझील वृन्दावन उत्तरप्रदेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों से कथा का श्रवण करके धर्मलाभ लेने की अपील की है।

बताया गया कि संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का सीधा प्रसारण YouTube चैनल "Acharya Diwakar Ji" एवं Facebook Profile ACHARYA DIWAKAR CHOUBEY के माध्यम से देख सकते है। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों को धर्मलाभ लेने अपील की है। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के लिए आचार्य दिवाकर चौबे से मोबाईल नंबर 8889387418, 8982898223 पर संकर्प कर सकते है।