Sawan 2022: सावन में कैलाश से धरती पर क्यों आते हैं भगवान शिव, जानें पृथ्वी पर कहां करते हैं निवास

in #dharmik2 years ago

Lko samachar

c718af5449671c30ea743b6b6330346f1657552851_original.jpg

सावन में कैलाश से धरती पर क्यों आते हैं भगवान शिव, जानें पृथ्वी पर कहां करते हैं निवास
14 जुलाई 2022 से सावन की शुरुआत हो रही है. मान्यता है कि इस दौरान शिव जी कैलाश छोड़कर पृथ्वी पर आते हैं और यहीं से ब्रह्मांड का संचालन करते हैं. जानें कहां निवास करते हैं भगवान भोलेनाथ.

सावन में कैलाश से धरती पर क्यों आते हैं भगवान शिव, जानें पृथ्वी पर कहां करते हैं निवास
सावन में धरती पर कनखल से करते संसार का संचालन

देवशयनी एकादशी से देवों का शयनकाल शुरू हो गया है. शिव पुराण के अनुसार जब भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं तब संसार की बागडोर भगवान शिव के हाथों में रहती है. 14 जुलाई 2022 से सावन की शुरुआत हो रही है. मान्यता है कि इस दौरान शिव जी कैलाश छोड़कर पृथ्वी पर आते हैं और यहीं से ब्रह्मांड का संचालन करते हैं. आइए जानते है सावन में धरती पर कहां निवास करते हैं भगवान भोलेनाथ.

पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ अपने सुसराल आते हैं. हरिद्वार के कनखल में भगवान शिव का ससुराल है. यहां स्थित दक्ष मंदिर में भगवान शिव और माता सति से विवाह के बंधंन में बंधे थे.