*चित्रकूटधाम में होने वाली श्री रामकथा के लिए मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापना*

in #bhilwara2 years ago (edited)

IMG-20220908-WA0089.jpg

भीलवाड़ा, चित्रकूटधाम में गुरूवार दोपहर भक्ति की भावना प्रवाहित होने के साथ हर तरफ गूंज थी जयश्री राम एवं संकटमोचन हनुमानजी के जयकारों की। मौका था श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा की ओर से श्री रामकथा महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में नगर परिषद के चित्रकूटधाम प्रांगण में 20 सितम्बर से होने वाले नौ दिवसीय श्री रामकथा महोत्सव के लिए ध्वज स्थापना का। स्थापना के लिए ध्वज चित्रकूटधाम ले जाने से पूर्व श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर में ध्वज की पूजा अर्चना महामंडेलश्वर श्री हंसारामजी महाराज, महंत श्री बाबूगिरीजी महाराज, संत मायारामजी के आशीर्वाद स्वरूप मंत्रोच्चार से पंडित अशोक व्यास एवं देवेन्द्र चौबे ने करवाई। इसके बाद संकटमोचन हनुमान मंदिर से भक्तों द्वारा बैण्ड की मधुर स्वरलहरियों व जयकारोें के बीच ध्वज चित्रकूटधाम तक ले जाया गया। ध्वज यात्रा का नेतृत्व महामंडेलश्वर श्री हंसारामजी महाराज, महंत श्री बाबूगिरीजी महाराज, संत मायारामजी ने किया। इस दौरान मार्ग में श्रद्धालु भजन गाते हुए एवं नाचते हुए चल रहे थे। कथास्थल चित्रकूटधाम में ध्वज स्थापना के अवसर पर श्री रामकथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री गजानंद बजाज, संरक्षक सुशील श्कदोई, विश्वेश्वर तिवारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, रमेश बांगड़, समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, केसी प्रहलादका, महासचिव पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष दिलीप गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक चांदमल सोमानी, महानगर संघचालक कैलाश खोईवाल, आशा रामावत, सांवरमल बंसल, महावीर अग्रवाल, डॉ उमाशंकर पारीक, राघेश्याम सोमानी, शंकरलाल जाट, बद्रीलाल सोमानी, रमेश मूंदड़ा, सत्यनारायण शर्मा, गोपाल जीनगर, कैलाश तापड़िया, अजय काबरा, कैलाश जीनगर, नवनीत बजाज, वेदांत बाहेती, बालमुंकद सोमानी, श्याम समदानी, गोपाल जागेटिया, रामकुमार बाहेती, सुनील काबरा, राजेश कुदाल,कृष्णकुमार बंसल, प्रहलाद सोनी, रमेश बंसल, ताराचंद पमनानी, श्याम नंदवाना, मनोज गोटेवाला, गोपी शर्मा, सुशीला तिवारी, नवरतन बजाज, नैना स्वर्णकार, सरोज दाधीच,मोना डाड, सुशीला डाड, नीलम शर्मा, कांता मूंदड़ा, सुनीता टेलर, रूचिका जैन, ज्योति शर्मा, संजना सोनी, सज्जनकंवर सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।
श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर भीलवाड़ा की ओर से श्री रामकथा महोत्सव समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में 20 सितम्बर से दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक नगर परिषद के चित्रकूटधाम प्रांगण में नौ दिवसीय श्री रामकथा महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें ख्यातनाम कथावाचक परम पूज्य प्रेमभूषणजी महाराज के मुखारबिंद से हजारों भक्तों की मौजूदगी में संकट मोचन हनुमानजी महाराज को श्रीराम कथा का श्रवण कराया जाएगा। इस महाआयोजन को सफल बनाने के लिए श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत श्री बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य एवं निर्देशन में तैयारियां निरन्तर चल रही है। श्री रामकथा महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्री गजानंद बजाज एवं संरक्षक श्री सुशील कंदोई के नेतृत्व में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न समितियां गठित कर विभिन्न कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपें गए है। बजाज ने बताया कि भीलवाड़ा में पहली बार इतने भव्य स्तर पर रामकथा का आयोजन किया जा रहा है एवं इसे लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल बन गया है। श्रीरामकथा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से हरिशेवाधाम से पूज्य महामंडेलश्वर महंत हंसारामजी महाराज के सानिध्य में भव्य कलशयात्रा भी निकाली जाएगी। ये मुख्य मार्गो से होते हुए चित्रकूटधाम पहुंच सम्पन्न होगी।

Sort:  

You like my post I like your post

k