नलकूपों पर मीटर लगाए जाने के विरोध में किसानों ने दिया धरना

in #aligarh2 years ago

पिसावा : कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में भाकियू के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को बिजली की समस्या को लेकर धरना दिया। विद्युत विभाग के एसडीओ के आश्वासन पर किसानों ने धरने का समापन कर दिया गया है।
गांव मजूपुर, शेरपुर, डेटा कलां, सैदपुर, बलरामपुर, डेटा खुर्द, राऊपुर, शाहपुर, धर्मपुर, रकराना, जलोखरी, पोस्तीका, जलालपुर, बिक्रमगंज आदि गांव के किसान विद्युत विभाग द्वारा नलकूपों पर मीटर लगाए जाने के विरोध में भाकियू के तहसील अध्यक्ष वीरकरन फौजी के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। किसानों ने नलकूपों पर मीटर लगाए जाने के विरोध करते हुए बुलंदशहर जिले की तरह अलीगढ़ जिले के किसानों का भी नलकूपों का बिल फिक्स करने की मांग की गई है। किसानों का कहना है कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों को उनके गांवों में तैनात न किया जाए, संविदा कर्मी गांव में अपनी धाक जमाने तथा अपनी रंजिश को निकालने के उद्देश्य से किसानों पर कार्यवाही कराते हैं। जिससे निष्पक्षतापूर्ण कार्य नहीं हो पाता है। अतः संविदा कर्मियों को उसके निजी गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर अन्य गांव में तैनात किया जाए। किसानों ने शेड्यूल के अनुसार बिजली दिए जाने की मांग भी की गई है, किसानों का कहना है कि विद्युत कटौती के चलते उनकी फसल की सिंचाई देरी से हो पा रही है। एसडीओ जट्टारी प्रवीण कुमार के पहुंचने पर किसानों ने अपनी सभी समस्याए एसडीओ के समक्ष रखी, तो एसडीओ ने एक सप्ताह में समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन किसानों को दिया गया है। जिस पर किसानों ने धरने का समापन कर दिया गया है। धरने की अध्यक्षता सुभाष तंवर ने तथा संचालन जयवीर सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर राजवीर सिंह सरपंच, देवी सिंह, सुरेंद्र सिंह, साहब सिंह, महेश कुमार, गिर्राज सिंह, सत्तू सिंह, सुभाष चंद्र, पवन कुमार आदि मौजूद थे।
Screenshot_20220806-065555_Gallery.jpg