विद्यार्थी मेहनत व लगन के साथ पढ़ें सफलता अवश्य मिलेगी-नितिन

in #aligarh2 years ago

पिसावा। क्षेत्र के गांव सबलपुर स्थित यश ग्लोबल स्कूल में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय टॉप किए विद्यार्थियों एवं अच्छे नंबरों से उत्तरिण हुए विद्यार्थियों को विद्यालय के सीएमडी द्वारा सम्मानित किया गया है।
विद्यालय की सीएमडी नितिन कुमार गुप्ता ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई के कक्षा 10 के विद्यार्थी सुमित शर्मा को सम्मानित किया, साथ ही 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थी हिना को, 75.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास हुए यतिन को, 67.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास हुई चंचल को तथा 64.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास हुई भारती को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नितिन कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि ईमानदारी, सच्ची लगन व मेहनत के साथ मन लगाकर पढ़ने वाले विद्यार्थी हमेशा सफल होते हैं। सच्चाई के रास्ते पर अवरोध एक बार को आ सकते हैं, लेकिन आपकी कामयाबी को नहीं रोक सकते हैं। अतः सभी बच्चे सच्चाई व लगन के साथ मन लगाकर पढ़े तथा अपने परिवार का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमनीत सिंह ने अच्छे नंबरों से पास हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए वृक्षारोपण को जीवन का जरूरी अंग बताया तथा विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मिलकर काफी पौधे लगाए गए। सभी विद्यार्थियों से अपने घर व खाली पड़े स्थानों पर भी पौधे लगाने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा कहा गया है। इस मौके पर शमशाद खा, दिलशाद खा, भूपेंद्र शर्मा, निरंजनलाल गुप्ता व समस्त स्टाफ मौजूद था। IMG-20220727-WA0015.jpg

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏