अलीगढ़ बबूल के पेड़ को लेकर दबंगों ने चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की बेरहमी से की पिटाई

in #aligarh2 years ago

IMG-20220607-WA0017.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव पला निवासी पूनम ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना दिनांक 5 जून देर रात करीब 9:30 बजे की है जब गांव के ही रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग बीरम सिंह से खेत की मेड पर खड़ी बबूल के पेड़ को लेकर गांव के ही दबंग व्यक्ति सहित उसके परिवार के लोगों से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच पेड़ को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा दोनों पक्षों के बीच बढ़ रहे विवाद को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया। पीड़ित पूनम का आरोप है कि 5 जून की देर रात जब उसके ससुर वीरम सिंह अपने घेर में चारपाई पर सो रहे थे। उसी दौरान गांव के ही दबंग व्यक्ति सहित उसके परिवार के लोग वीरम सिंह के घेर में पहुंच गए और चारपाई पर सो रहे वीरम सिंह के ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए उसके पैर को तोड़ दिया गया। तो वही मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। दबंगों द्वारा की जा रही मारपीट के दौरान उसके चीख न निकल सके इसको लेकर दबंग व्यक्ति ने अंगोछा के कपड़े से उसके मुंह को दबा दिया। जिसके बाद दबंगों ने लाठी-डंडे लोहे के रोड को लात घूसों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। उसी दौरान पड़ोस में सो रही महिला कमला ने जब वीरम सिंह के साथ दबंगों द्वारा की जा रही मारपीट को देखा तो उसकी चीख निकल गई। महिला की चीख पुकार की आवाज सुनते ही ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि दबंगों के साथ में मौजूद कुछ पुलिस वाले मौके पर खड़ा होकर पिटाई करवा रहे थे। जिसके चलते ग्रामीणों के हौसले पस्त हो गए वह जहां के तहां खड़े रह गए। जिसके बाद पुलिस और मौके पर मौजूद दबंग लोग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित परिजन लहूलुहान हालत में पीड़ित वीरम सिंह को लेकर मेडिकल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मामले को पुलिस केस बताते हुए उपचार करने से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो थाने में तैनात दरोगा के चलते पुलिस वालों ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोग पैर टूटने के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग बीरम सिंह को उपचार को ले जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस केस होने के चलते डॉक्टरों ने वहां पर भी उपचार करने से मना कर दिया जिसके बाद परिवार के लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही पूनम का आरोप है कि दबंग परिवार से ताल्लुक रखने वाले खैर थाने में जिसके चलते आने में पीड़ित परिवार के लोगों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के कार्यालय पहुंच कल एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद एसएसपी ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर कोतवाली खैर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।