अलीगढ़ एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा होंगे ध्वस्त

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़IMG-20220525-WA0047.jpg उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए निर्देश के क्रम में जिला अधिकारी अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने अलीगढ़ जिले में सभी तहसील के एसडीएम को सरकारी जमीनों और तालाबों पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कब्जा धारियों के खिलाफ बुलडोजर चलवा कर अवैध निर्माण कबजा मुक्त कराते हुए तहसील खैर एसडीएम खैर संजय मिश्रा को ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के द्वारा एसडीएम खैर संजय मिश्रा को दिए गए आदेश के बाद एसडीएम संजय मिश्रा के द्वारा तहसील खैर के सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी खैर इंदु सिद्धार्थ सहित तहसीलदार हीरालाल सैनी एवं क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो समेत टप्पल बीडियो के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई थी एसडीएम खैर संजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में एसडीएम के द्वारा अहम फैसला लेते हुए सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वाले और तालाबों पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको ध्वस्त कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एसडीएम खैर संजय मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि तहसील में आने वाली जमीनी संबंधित शिकायतें चकरोड तालाबों की शिकायतों का निस्तारण नहीं करने वाले क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो समीर अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत का निस्तारण न करने के चलते सख्त कार्यवाही की जाएगी जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी सहित शासन को प्रेषित की जाएगी जिसके बाद सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Sort:  

Theek ho rha he