अलीगढ़ खैर में उठी पत्रकार भवन की मांग, पत्रकार अमित शर्मा ने कहां की खैर में भी हो पत्रकार भवन

IMG-20220519-WA0023.jpgअलीगढ़ खैर में भी होना चाहिए पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन। खैर में पत्रकारों ने उठाई पत्रकार भवन के लिए मांग। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव अमित शर्मा ने पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन के निर्माण के लिए मांग की है।

बताते चलें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार अमित शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में अधिकतर जगह तहसील व जिला मुख्यालय पर पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन है। लेकिन खैर तहसील में पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन बहुत ही आवश्यकता है। इस लिहाज से खैर में भी पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन होना अति आवश्यक है। जिसमें समस्त पत्रकार बैठकर अपनी मासिक बैठक एवं अन्य चर्चाएं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पत्रकार भवन की मांग को लेकर वह जिला अधिकारी महोदय, राजस्व मंत्री, सांसद अलीगढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष सहित शासन को पत्र लिख रहे हैं। जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत व नगर पालिका एंव राजस्व विभाग की खैर कस्बे में कई भवन खाली पड़े हैं। जिसमें से एक कमरा केवल पत्रकारों को मिल जाए तो उसमें पत्रकार भवन बन सकता है। ऐसी कई जगह हैं जो राजस्व विभाग व नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के पास हैं। जिनमें से किसी एक जगह को पत्रकारों को सौंप दिया जाए तो उनके बैठने के लिए एक कार्यालय बन सकता है। पत्रकार अमित शर्मा ने बताया कि इस मांग को दम दादी के साथ उठा रहे हैं। आवश्यकता पड़ी तो पत्रकारों का संयुक्त मोर्चा बनाकर भी कार्य करेंगे। पत्रकार भवन के लिए एक अति शीघ्र पत्रकारों की विशाल बैठक खैर तहसील में करने जा रहे हैं। पत्रकार भवन की मांग को लेकर उनके साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित समस्त पत्रकार खड़े हुये