अलीगढ़ खैर बैंक के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने

in #aligarh2 years ago

IMG-20220721-WA0367.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली के कस्बा खैर में बैंक कर्मियों की बड़ी लापरवाही का एक बेहद ही चौंकाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गुरुवार की दोपहर केनरा बैंक के कर्मचारी लंच के दौरान कैश काउंटर के अंदर नोटों की गड्डी छोड़कर खाना खाने के लिए चले गए। कैश काउंटर पर नोटों की गड्डी छोड़ कर खाना खाने के लिए गए कर्मचारियों को देख एक 16 वर्षीय युवक बैंक से नोटों की गड्डीया समेट एक थैले में भरकर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया। कैश काउंटर पर बैठने वाले कर्मचारी जब अपने केबिन में पहुंचे तो बैंक के अंदर से रुपयों की गड्डी गायब थी। बैंक के अंदर से रुपयों गड्डी की चोरी होने की सूचना के बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया और बैंक में चोरी होने की सूचना आनन-फानन में क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। बैंक में चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। पुलिस कर्मियों द्वारा सीसीटीवी खंगालने के साथ ही बैंक से बैग में रुपया भरकर ले जाने वाले 16 वर्षीय नाबालिग युवक की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है।