अलीगढ़ पत्रकार को गांव की गलियों की जलभराव,गन्दगी की समस्या को खबर चलाने पर पड़ा भारी

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़IMG-20220712-WA0001.jpg खैर कोतवाली क्षेत्र के नायल गाव की जलभराव की समस्या की खबर ग्रामीणों के कहे अनुसार चलाने के बाद गांव निवासी यूट्यूब चैनल के मीडिया कर्मी के साथ ग्राम प्रधान के द्वारा गांव अपने भतीजे व भाई के साथ मीडिया कर्मी के साथ जमकर मारपीट की पीड़ित मीडिया कर्मी के द्वारा खैर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
बताते चलें खैर कोतवाली क्षेत्र के नायल गांव निवासी मीडिया कर्मी दानवीर कुशवाह एक यूट्यूब चैनल में पत्रकार हैं। उन्होंने अपने गांव के ही ग्रामीणों के कहे अनुसार अपने पोर्टल चैनल पर गांव के जलभराव की समस्या की खबर चलाई थी। जिससे रंजिश मानते हुए ग्राम प्रधान नायल के उसके चचेरे भाई व सगे भाई के द्वारा खैर कस्वे से वापस गांव लौटते समय मीडिया कर्मी दानवीर कुशवाह के साथ जमकर मारपीट की गई इतना ही नहीं गाली गलौज करते हुए उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मीडिया कर्मी जान बचाकर अपने गांव की तरफ भागा और वहां से घटना के बाद पीड़ित मीडिया कर्मी के द्वारा खैर कोतवाली में घटना के संबंध में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना रविवार की शाम लगभग 6:00 बजे की है तब मीडिया कर्मी दानवीर कुशवाहा अपने गांव नायल जा रहा था तभी रास्ते में घटना घटित हुई। खैर कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी अभी तक मीडिया कर्मी के पक्ष में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मामले को लेकर कई पत्रकारों ने कोतवाली में मुलाकात भी की लेकिन पुलिस की ओर से कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिला है। मामले का संज्ञान लेते हुए पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पीड़ित पत्रकार की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए कल तमाम पत्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मुलाकात करेंगे।